
'Ai dil hai mushkil' और Queen सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी ख़ूबसूरत और बोल्ड मॉडल-एक्ट्रेस लीजा हेडन ने बेटे को जन्म दिया है। लीजा लन्दन में 17 मई को माँ बनीं। बेटे का नाम ज़ैक रखा गया है। माँ और बेटे मज़े में हैं और लीजा ने लीडो विंग के बाहर से बेटे और डीनो लालवानी के साथ इंस्ट्राग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में अचानक सोशल मीडिया ये बता कर सबको चौंका दिया था कि उन्होंने डीनो लालवानी से शादी कर ली है।सोशल मीडिया पर अपने बेटे और पति के साथ तस्वीर शेयर करने के साथ लीजा ने दुनिया को ये खुशखबरी सुनाई है।लीजा ने अपने बेटे का नाम जैक रखा है
अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान वो बेबी बम्प्स के साथ लगातार अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहीं। चेन्नई में जन्मी लीजा ऑस्ट्रेलिया और अमरीका में रही हैं और बाद अपना मॉडलिंग करियर बनाने के लिए मुंबई आई थीं।
साल 2010 में फिल्म आयशा से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली लीजा , कंगना रनौत के साथ फिल्म क्वीन से काफी चर्चा में आईं। उन्होंने हाउसफुल 3 और पिछले साल ऐ दिल है मुश्किल में केमियो भी किया।