टीवी एक्ट्रेस Mahhi Vij ने मनचले को जड़ा थप्पड़

टीवी एक्ट्रेस माही विज को एक शख्स ने पीछे से पकड़ने की कोशिश की इस हरकत पर माही ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया. टीवी एक्ट्रेस माही विज के साथ एक शख्स के गलत तरीके से छूने का मामला सामने आया है. मुंबई में एक नाइट क्लब में ये घटना हुई. उस वक्त माही के साथ उनके पति जय भानुशाली और उनके दोस्त भी वहां मौजूद थे. माही ने कहा कि मैं वॉशरूम से अपनी टेबल की ओर बढ़ रही थी फिर उस शख्स ने मुझे जबरदस्ती छूने की कोशिश की और मैंने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.

इस सबके बाद भी उसके चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं दिख रही थी तभी हड़बड़ा कर मैं अपने पति जय भानुशाली के पास गई और उसे वहां चलने को कहा, जैसे हम वहां पहुंचे वो शख्स गायब हो गया. आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस माही विज सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है. इन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी स्कूल के दिनों की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में माही उतनी ही ब्यूटीफूल और चार्मिंग नजर आ रही है जितनी अभी लगती है

फोटो के साथ इन्होंने कैप्शन दिया है 'When I was in school'. बता दें कि माही को पहचान 2009-2012 के बीच टेलिकास्ट हुए सीरियल 'लागी तुझसे लगन' से मिली थी. इसके अलावा माही 'अकेला', 'तेरी मेरी लव स्टोरीज', 'बालिका वधू' और 'एनकाउंटर' जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top