
परिणिती चोपड़ा और आयुष्मान खुराना ने बहुत अच्छी और नेचुरल एक्टिंग की है जो फोर्स्ड नहीं लगती है. वहीं बाकी सह कलाकारों की कास्टिंग भी बेहतरीन है. लोकेशंस, सिनेमेटोग्राफी, कैमेरा वर्क बहुत बढ़िया है. फिल्म की लिखावट और वन लाईनर्स बेहतरीन हैं. फिल्म में फ़्लैशबैक की कहानी और प्रेजेंट स्टोरी कई बार सीन्स को मिक्स कर देती है. इसे थोड़ा ईजी बनाया जा सकता है.
फिल्म में कहानी कई जगहों पर ट्रैवल करती है जो शायद स्ट्रीमलाईन की जाती तो आसानी से सबको समझ आ सकती थी. प्यार, इगेजमेंट और शादी जैसे शब्दों को कई बार फिल्म में प्रयोग में लाया गया है जिसकी वजह से एक दर्शक के नाते यही सवाल ज़हन में आता है कि 'कर लो शादी और खत्म करो यार'. क्लाइमैक्स काफी खींचा-खींचा है जिसे क्रिस्प किया जा सकता था. फिल्म की लागत 22 करोड़ बताई जा रही है जिसमें प्रोडक्शन कॉंस्ट 15 करोड़ और प्रमोशन और प्रचार का खर्च 7 करोड़ है. फिल्म के डिजीटल और सैटेलाइट राइट्स पहले ही बिक चुके हैं. फिल्म को भारत में लगभग 750 स्क्रिंस और विदेश में 325 स्क्रीन्स में रिलीज की जाने वाली है.