
उन्होंने आगे कहा कि "मोहित सूरी मुझे आशा है कि आप मुझे सुन रहे हैं। मुझे आपसे उम्मीद है कि आप आगे भी मुझे फिल्म ऑफर करते रहेंगे और आप हमेशा मेरे काम से खुश रहें।'' आपको बता दें कि, श्रद्धा कपूर मोहित सूरी की फिल्म 'आशिकी 2' और 'एक विलेन' में काम कर चुकी हैं।
इस मौके पर श्रद्धा कपूर ने उनकी फिल्मों में बारिश के गानों का कनेक्शन भी बताया। श्रद्धा कपूर कहती है, ''हिट हो या लोगों को पसंद न आए वह तो हमारे हाथों में नहीं होता है। बस आशा रखते है चूकिं बहुत मेहनत की है फिल्म के लिए। मैं ऐसा कभी नहीं बोलती कि मेरी फिल्मों में बारिश हो। बस यह संजोग से हो जाता है। मुझे लगता है बारिश का प्यार से कुछ रिश्ता होता है। ज्यादातर मैं रोमांटिक फिल्में करती आई हूं। इस फिल्म में भी बारिश का कनेक्शन लोगों को पसंद आएगा।