NAAMKARANN में दयावंती मेहता का किरदार निभायेंगी Ragini Shah

नामकरण सीरियल में रीमा लागू जी का किरदार सशक्त रहा है और अहम रहा है। Reema lagoo की जगह अब रागिनी ही नामकरण सीरियल में दयावंती बेन बनेंगी। हालांकि इससे पहले खबरें यह भी थीं कि रीमा के किरदार के लिए Vandana Pathak के नाम पर भी विचार किया गया था। रीमा लागू के निधन के बाद इस बात को लेकर काफी चर्चा चल रही थी कि आखिरकार 'नामकरण' शो में अब उनकी जगह कौन होगा। लेकिन अब यह फाइनल हो गया है जानी मानी थिअटर और टीवी अदाकारा रागिनी शाह अब 'नामकरण' में रीमा लागू की जगह लेंगी। इस टीवी सीरियल में रीमा मुख्य पात्रों में से एक दयावंती मेहता का किरदार निभाया करती थीं। रीमा अचानक मौत के बाद रागिनी को इस शो में लाया जा रहा है।  

शो के आनेवाले ट्रैक में रीमा नज़र आने वाली थीं। मृत्यु से आठ घंटे पहले तक भी वह इसी शो की शूटिंग कर रही थीं। ऐसे में यह सवाल बहुत बड़ा था, कि आखिरकार कौन करेगा रीमा को रिप्लेस? पहले सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शो में रीमा की रिप्लेसमेंट की तलाश रागिनी शाह पर आकर रुकी थी। रागिनी ने कई शोज़ में दमदार किरदार निभाये हैं। खासतौर से 'दीया और बाती हम' में उनका ताई सा का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था। इसलिए अब यह कन्फर्म हो गया है कि, रागिनी ही रीमा को रिप्लेस करेंगी। वो दयावंती मेहता का किरदार निभाएंगी। 

शो के बारे में रागिनी बताती हैं, 'महेश(भट्ट) जी शो के प्रड्यूसर के साथ मेरे पास आए और मेरे रोल के बारे में बताया। ऐसा पहली बार हो रहा है कि मैं किसी को रिप्लेस कर रही हूं लेकिन महेश जी ने मुझसे कहा कि मैं दयावंती के किरदार को एक नए किरदार की तरह सोचूं। मैंने यह शो बहुत कम देखा है इसलिए मैं इस रोल को अपनी शैली में कर पाऊंगी। मैंने रीमा जी से बहुत सीखा है और उनकी बहुत इज्जत करती हूं। मैं अपनी यह परफॉर्मेंस रीमा जी को समर्पित करूंगी।'

इस रोल के बारे में रागिनी कहती हैं, 'जब शो के प्रड्यूसर ने मुझे फोन किया तो मैं सन्न रह गई लेकिन शो में शादी वाला ट्रैक जो अभी चल रहा है वह शो का मुख्य हिस्सा है इसलिए उन्हें इस रोल के लिए रिप्लेसमेंट की जरूरत है। इस पर विश्वास करना कठिन है कि रीमा जी अब हमारे बीच नहीं हैं।'


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top