एक बार फिर गॉडफादर बनने जा रहे हैं 'Nagin' से इम्प्रेस हैं Salman Khan

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अपनी होम प्रोडक्शन की अगली फिल्म में Mouni Roy को लॉन्च करेंगे. सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान को मौनी में एक हीरोइन वाली क्वालिटी दिखाई देती है. खुद मौनी भी बड़े परदे पर काम करना चाहती है तो अब क्या सल्लू भाई मौनी के इस सपने को पूरा कर एक बार फिर गॉडफादर बन जाएंगे. Sonakshi Sinha, Sneha Ulal, Zarine Khan, Hazel Kitch, Daisy Shah जैसी कई ऐक्ट्रेसेस को बॉलिवुड में लॉन्च करने वाले 'दबंग' सुपरस्टार सलमान खान अब एक फेमस टीवी ऐक्ट्रेस के सपने को पूरा करने जा रहे हैं।

जिस लेटेस्ट ऐक्ट्रेस ने सलमान को इम्प्रेस किया है वह हैं 'नागिन' ऐक्ट्रेस मौनी रॉय। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान अपनी होम प्रॉडक्शन की अगली फिल्म में मौनी रॉय को लॉन्च करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि 'बजरंगी भाईजान' ऐक्टर को मौनी में जबरदस्त संभावना नज़र आई। सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, जब सलमान सोनाक्षी को 'दबंग' में लॉन्च कर रहे थे तो उन्हें कुछ ऐसा ही उत्साह उनमें भी नज़र आया था। उन्होंने पाया कि मौनी का लुक काफी देसी सा है। 

सलमान जब बिग बॉस की शूटिंग कर रहे थे तब भी मौनी कई एपिसोड में दिखी थीं. मौनी और सलमान के फैंस तभी से चाहते कि दोनों साथ में फिल्म में दिखाई दें. लगता है फैंस की ये ख्वाहिश जल्द ही पूरी होने वाली है
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top