
जिस लेटेस्ट ऐक्ट्रेस ने सलमान को इम्प्रेस किया है वह हैं 'नागिन' ऐक्ट्रेस मौनी रॉय। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान अपनी होम प्रॉडक्शन की अगली फिल्म में मौनी रॉय को लॉन्च करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि 'बजरंगी भाईजान' ऐक्टर को मौनी में जबरदस्त संभावना नज़र आई। सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, जब सलमान सोनाक्षी को 'दबंग' में लॉन्च कर रहे थे तो उन्हें कुछ ऐसा ही उत्साह उनमें भी नज़र आया था। उन्होंने पाया कि मौनी का लुक काफी देसी सा है।
सलमान जब बिग बॉस की शूटिंग कर रहे थे तब भी मौनी कई एपिसोड में दिखी थीं. मौनी और सलमान के फैंस तभी से चाहते कि दोनों साथ में फिल्म में दिखाई दें. लगता है फैंस की ये ख्वाहिश जल्द ही पूरी होने वाली है