अनीस बज्मी की फिल्म 'NO ENTRY' बढ़ा सकती है SALMAN और HRITHIK के बीच कड़वाहट

निर्देशक अनीस बज्मी कॉमेडी फिल्मों में माहिर हैं, सलमान खान के साथ उनकी पिछली फिल्म 'रेडी' सुपर हिट थी, लेकिन शूटिंग के दौरान सलमान और उनके बीच में अनबन हो गयी थी और यही वजह रही की अब तक सलमान ने 'नो एंट्री ' के सीक्वल के लिए हामी नहीं दी. जब कि फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ना सिर्फ सलमान के अजीज दोस्त हैं बल्कि सलमान के साथ नो एंट्री के अलावा 'वॉन्टेड' भी बना चुके हैं. ख़बर है कि सलमान खान 2005 की सुपर हिट फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल में अब उनकी जगह रितिक रोशन होंगे. रितिक ने निर्देशक अनीस बज्मी से फिल्म का नरेशन भी सुन लिया है और उन्हें स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई है . इस फिल्म में रितिक का डबल रोल होगा.

वैसे 'नो एन्ट्री' के पहले पार्ट में सलमान के साथ अनिल कपूर और फरदीन खान भी थे. लेकिन अब फरदीन फिल्में नहीं करते हैं इसलिए उनकी जगह भी कोई और होगा. वैसे सलमान की जगह रितिक के आना बुरा सौदा नहीं है. वो अलग बात है इसके बाद सलमान अब निर्देशक अनीस बज्मी के साथ शायद ही कभी काम करें. 

सलमान और रितिक के बीच कड़वाहट का दौर बहुत पहले से है जब सलमान ने रितिक की फिल्म 'गुजारिश' और निर्देशक संजय लीला भंसाली के लिए कुछ ऐसे कमेंट किये थे जो रितिक बर्दाश्त नहीं कर पाए थे और उन्होंने भी सलमान को खरी खोटी सुना दी थी. 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top