
पोस्टर पर टैगलाइन लिखी है- जो औरत का दर्द नहीं समझता, भगवान उसे मर्द नहीं समझता। पोस्टर से ज़ाहिर है, शारिब फुल्लू नाम के किरदार में हैं। फ़िल्म 16 जून को रिलीज़ हो रही है। दोनों पोस्टरों से पता चलता है कि 'फुल्लू' की कहानी और अक्षय कुमार की फ़िल्म 'पैडमैन' में कुछ समानताएं हो सकती हैं। 'पैडमैन' को आर बाल्की डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि इसकी प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना हैं।
ये फ़िल्म तमिलनाडु के उद्यमी अरूणाचलम मुरूगंतम की बायोपिक है, जिन्होंने ग्रामीण इलाक़ों में जागरूकता के लिए कम क़ीमत के सेनिटरी पैड्स बनाए थे। 'पैडमैन' में राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी मुख्य किरदारों में दिखाई देंगी।