Latest, Hindi, News, Samachar, Bollywood, Paresh Rawal, Biopic, Prime minister, Narendra Modi

गुजरात के विधानसभा चुनावों में परेश रावल ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में कई जनसभाएं की थीं और वह उनके करीबी भी माने जाते हैं. परेश ने एक सभा में कहा था कि दोनों ही नेता सीधा साफ बोलने वाले हैं, स्वभाव में खरे हैं और भविष्य का आकलन कर फैसला करते हैं. यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि मेरे एक्टिंग करियर के लिए भी नरेंद्र मोदी का रोल निभाना एक निर्णायक और अमिट छाप छोड़ने वाला पल होगा.
अहमदाबाद (पूर्व) से बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से कर दी. पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए परेश रावल ने कहा, '2014 में उनकी जीत मोदी लहर में वैसे ही हुई, जैसे राम के नाम से समंदर में पत्थर तैर गये थे.'
COMMENTS