Paresh Rawal बनेंगे प्रधानमंत्री Modi

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक बनाने का दौर चल रहा है. बायोपिक फिल्मों के इस दौर में परेश रावल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाने वाले है गुजरात के रहने वाले परेश रावल न सिर्फ फिल्मों बल्कि थिएटर में भी काफी सक्रिय रहते हैं. उन्होंने 1993 में मोदी के आदर्श और गुजरात के जननायक सरदार वल्लभ भाई पटेल का रोल फिल्मी पर्दे पर निभाया था. फिल्म का नाम था सरदार और यह लौह पुरुष के जीवन पर आधारित थी हाल ही में दो ऐसी फिल्मों की घोषणा हुई है. और अब बायोपिक को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है. यह खुलासा किया है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मजबूत एक्टर्स में से एक परेश रावल ने. ट्विटर पर एक सवाल का जवाब देते हुए परेश रावल ने यह कंफर्म किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म का हिस्सा हैं.  

गुजरात के विधानसभा चुनावों में परेश रावल ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में कई जनसभाएं की थीं और वह उनके करीबी भी माने जाते हैं. परेश ने एक सभा में कहा था कि दोनों ही नेता सीधा साफ बोलने वाले हैं, स्वभाव में खरे हैं और भविष्य का आकलन कर फैसला करते हैं. यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि मेरे एक्टिंग करियर के लिए भी नरेंद्र मोदी का रोल निभाना एक निर्णायक और अमिट छाप छोड़ने वाला पल होगा.

अहमदाबाद (पूर्व) से बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से कर दी. पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए परेश रावल ने कहा, '2014 में उनकी जीत मोदी लहर में वैसे ही हुई, जैसे राम के नाम से समंदर में पत्थर तैर गये थे.'

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top