मुंबई : अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ‘मेरी प्यारी बिंदू’ के कंसर्ट से एक दिन पहले गले में इंफेक्शन महसूस कर रही हैं. परिणीति ने 34 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया और शुक्रवार को पत्रकारों से न मिल पाने के लिए माफी मांगी. अभिनेत्री अभी अपनी आगामी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ का प्रमोशन कर रही हैं. उन्होंने कहा, “मैं बहुत दुखी हूं, मुझे घर जाना होगा और आराम करना है, इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है. मैं उन सभी पत्रकारों से माफी मांगती हूं, जो आज मुझसे बात करने के लिए आए. लेकिन मुझे कल के लिए अपनी आवाज ठीक करनी है, जिसके लिए आज आराम करने जाना है, ताकि मैं आप सभी का मनोरंजन कर सकूं. आप सभी दोस्तों का धन्यवाद, कल मिलेंगे.” प्रतिम सेनगुप्ता द्वारा लिखित और अक्षय रॉय के निर्देशन में बन रही ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में अभिनेता आयुष्मान खुराना प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म 12 मई को रिलीज होने जा रही है
डांस रियेलिटी शो ‘नच बलिए 8’ में अपनी आगामी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ के प्रचार के लिए पहुंचीं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि वह बचपन से ‘नच बलिए’ की प्रशंसक रही हैं। परिणीति ने एक बयान में कहा, ‘मैं बचपन से ‘नच बलिए’ की प्रशंसक रही हूं। सभी जोड़ियों को इतनी शानदार प्रस्तुति देते देख मैं बेहद रोमांचित हूं।
यह बेहद सराहनीय है कि वे रिहर्सल्स के बीच भी अपने काम का अच्छी तरह प्रबंधन कर लेते हैं। सभी बेहद प्रतिभाशाली हैं।’शो पर परिणीति के साथ ‘मेरी प्यारी बिंदू’ के उनके सह कलाकार आयुष्मान खुराना भी मौजूद थे। परिणीति और आयुष्मान वाला यह एपिसोड स्टार प्लस पर शनिवार को प्रसारित किया जाएगा।