एक PENTHOUSE की तलाश में हैं SALMAN KHAN

नई दिल्ली : अक्सर Iulia Vântur सलमान के साथ नजर आती है कथित तौर पर कई महीनों से सलमान खान का नाम यूलिया वंतूर के साथ जुड़ रहा है. फिल्म के सेट से वेकेशन तक, वे सलमान के आसपास ही नजर आती हैं. रोमानिया की रहने वाली यूलिया को न सिर्फ सलमान ने बल्कि उनके पूरे परिवार वालों ने भी अपनाया है. कई मौकों पर यूलिया को सलमान और उनके फैमिली मेंबर्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया है. मार्च महीने के आखिर में सलमान की फैमिली उनकी छोटी बहन अर्पिता खान के बेटे आहिल शर्मा का बर्थडे मनाने मालदीव गई थी. इस वेकेशन पर भी यूलिया, खान फैमिली के साथ मौजूद रहीं. सलमान और उनकी फैमिली के साथ यूलिया की तस्वीर वायरल हुई थी. 

यूलिया के प्रोफेशनल करियर को सवारने के लिए सलमान काफी मेहनत कर रहे हैं. सलमान फिल्मों में यूलिया को म्यूजिकल प्रोजेक्ट्स भी दिला रहे हैं. वैसे, यूलिया के साथ रिश्तों पर सलमान ने कभी कुछ नहीं कहा, वे उन्हें अपनी दोस्त बताते आ रहे हैं. अब ऐसी रिपोर्ट है कि सलमान अपनी फ्रेंड यूलिया को एक पेंटहाउस गिफ्ट करने चाहते हैं, जिसकी तलाश जारी है

इसी बीच खबरें हैं कि सलमान अपने घर के पास यूलिया को पेंटहाउस गिफ्ट करना चाहते हैं. मिड में छपी खबर के मुताबिक, फिलहाल सलमान फैमिली के लिए प्रोपर्टी में इनवेस्ट कर रहे हैं. वह यूलिया के लिए भी घर तलाश रहे हैं. खासतौर पर सलमान चाहते हैं कि यूलिया का घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास हो. 


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top