
यूलिया के प्रोफेशनल करियर को सवारने के लिए सलमान काफी मेहनत कर रहे हैं. सलमान फिल्मों में यूलिया को म्यूजिकल प्रोजेक्ट्स भी दिला रहे हैं. वैसे, यूलिया के साथ रिश्तों पर सलमान ने कभी कुछ नहीं कहा, वे उन्हें अपनी दोस्त बताते आ रहे हैं. अब ऐसी रिपोर्ट है कि सलमान अपनी फ्रेंड यूलिया को एक पेंटहाउस गिफ्ट करने चाहते हैं, जिसकी तलाश जारी है
इसी बीच खबरें हैं कि सलमान अपने घर के पास यूलिया को पेंटहाउस गिफ्ट करना चाहते हैं. मिड में छपी खबर के मुताबिक, फिलहाल सलमान फैमिली के लिए प्रोपर्टी में इनवेस्ट कर रहे हैं. वह यूलिया के लिए भी घर तलाश रहे हैं. खासतौर पर सलमान चाहते हैं कि यूलिया का घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास हो.