रियल लाइफ में भी अच्छी है Prabhas और देवसेना यानी Anushka Shetty की बॉन्डि‍ंग

बता दें कि बाहुबली से पहले प्रभास और देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी साथ में साउथ की कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. और दोनों में प्रेम संबंध भी रहे हैं. इस लव स्टोरी को आप आम कहानी न समझें.  दोनों के बीच कई इमोशनल और रोमांटिक सीन फिल्माए गए हैं.  इनमें गजब की केमिस्ट्री दिख रही है. जब बाहुबली तालाब में उतर अपनी बाहों का पुल देवसेना के लिए बनाता है, तब लगता है कि क्या क्या ये बस पर्दे की बात है या इसके पीछे कोई राज है..

बाहुबली की प्रमोशन के दौरान भी अनुष्का शेट्टी और प्रभास की बॉन्डि‍ंग अलग ही दिखी. और ये आम कहानी इसलिए नहीं है क्योंकि प्रभास को अनुष्का शेट्टी से इतनी मोहब्बत थी कि उन्होंने 3 साल तक उनको शादी नहीं करने दी थी. अनुष्का शेट्टी भी अभी तक सिंगल हैं. और दोनों के ही परिवार उनके लिए मैच देख रहे हैं. अब बाहुबली की प्रमोशन के दौरान अनुष्का और प्रभास का एक दूसरे के लिए लगाव उनको कुछ तो समझना चाहिए.

अपनी खूबसूरती और हुनर के साथ अनुष्का किसी मामले में प्रभास से कम नहीं ठहरतीं. वहीं दोनों में से किसी के भी चेहरे पर बीते समय की कोई श‍िकन नहीं थी. वहीं प्रभास ने भी अभी तक कि‍सी लड़की के लिए हां नहीं कहा है. वह 6000 लड़कियों को शादी के लिए रिजेक्ट कर चुके हैं. अब ये दोनों अपनी जिंदगी को लेकर क्या फैसला करते हैं, इसका इंतजार रहेगा!
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top