
फिल्म के लुक में ही सभी सितारे फिल्म में निभाए गए अपने अपने रूप में हमे नजर आ रहे है. इस फिल्म में हमे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपाई भी अपने दमदार एक्शन के रूप में नजर आने वाले है. तथा उन्हें अपनी इस फिल्म से बहुत ही ज्यादा आशा है. फिल्म में अब अमिताभ के द्वारा गाई गई गणेश आरती भी रिलीज हो गई है.
राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के प्रमोशन में 'सरकार 3' की पूरी टीम लग गई है। फिल्म के प्रमोशन के लिए राम गोपाल ने अमिताभ का इंटरव्यू लिया है जिसे 8 मई को रिलीज किया जाएगा। अमिताभ के इंटरव्यू की कुछ झलकियां सामने आईं हैं। इस इंटरव्यू में रामू अमिताभ से काफी तीखे सवाल पूछ रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान बिग बी के झूठे और उबाऊ जवाबों के कारण रामू ने अमिताभ के नाम सबसे बड़े झूठे व्यक्ति का अवॉर्ड किया।
राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर पर चार वीडियो शेयर किए हैं जिन्हें देखने के लिए आपको उन्हें डाउनलोड करना पड़ेगा। इन वीडियो राम गोपाल, अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू ले रहे हैं। राम गोपाल ने लिखा, पहली बार मैं पत्रकार बना और पहली बार किसी फिल्म डायरेक्टर ने बच्चन का इंटरव्यू लिया।
राम गोपाल वर्मा बिग बी से पूछते हैं- सरकार क्या आप सोचते हैं कि एक और बच्चन हो सकता है? जिसके जवाब में अमिताभ बोलते हैं- मुझे नहीं पता कि आखिर लोग ऐसा क्यों सोचते हैं। इसके बाद रामू पूछते हैं कि बच्चन आखिर में है क्या? दूसरे प्रोमो में रामू कहते हैं यह बातचीत चल रही है कि बच्चन अब वैध नहीं है। जिसपर अमिताभ कहते हैं कि मैं किसी के निजी विचार पर डिबेट नहीं कर सकता। इसके बाद रामू कहते हैं कि मैं आपसे सवाल नहीं पूछ रहा हूं। मैं अपना जवाब बता रहा हूं। मैं आपकी नम्रता से बोर हो चुका हूं।
रामू कहते हैं कि अभिषेक को लगता है कि अमिताभ सरकार की बजाए सरकार 3 में युवा लग रहे हैं। इसका जवाब देते हुए अमिताभ कहते हैं कि हां ऐसा इसलिए क्योंकि वो मेरा बेटा है। चौथे प्रोमो वीडियो के आखिर में रामू कहते हैं कि सबसे बड़े झूठे का अवॉर्ड अमिताभ बच्चन को दिया जाता है। पूरा इंटरव्यू 8 मई को सुबह 11 बजे आएगा।