
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलिना ने जब अपने फ्लैट (जिसमें सनी रहती थीं) पर सरप्राइज विजिट की और वॉशरूम में काई देखकर चौंक गईं। उन्होंने यह भी देखा कि किस तरह बालकनी का फर्नीचर सड़ रहा था। सनी और उनके हसबैंड डेनियल वेबर ने घर की दीवारों पर कई सुराख कर दिए थे। वहीं, बिना इजाजत के अपार्टमेंट के अंदर सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए थे।
उन्होंने इसके स्ट्रक्चर में भी बदलाव कर दिया। मार्बल का फर्श टूटा हुआ था था। बताया गया था कि ये सब देखकर सेलिना ने सनी और डेनियल के खिलाफ लीगल एक्शन लिया था और सनी द्वारा जमा की गई राशि में से हर्जाना भी काट लिया था। सनी और डेनियल ने करीब सालभर पहले मुंबई के जुहू इलाके में खुद का घर खरीद लिया है। इस घर के बारे में ज्यादा जानकारी तो उपलब्ध नहीं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 3 BHK फ्लैट है। इंटरनेट पर कई ऐसी फोटोज हैं, जिन्हें सनी के घर की बताया जाता है। इनमें कहीं वे अकेली तो कहीं हसबैंड के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।