
जो लोग भूल चुके हैं, उनको याद दिला दें कि रणबीर कपूर और दीपिका का ब्रेकअप कटरीना की वजह से हुआ था. अजब प्रेम की गजब कहानी की शूटिंग के दौरान रणबीर और कटरीना एक दूसरे के करीब आ गए थे. वहीं रणबीर से दूर होनेे के बाद दीपिका रणवीर सिंह के करीब आ गईं. हालांकि रणवीर की दोस्ती कटरीना से भी है और इन दोनों एक्ट्रेस के बीच में वह झूल रहे हैं. खैर अब इससे परेशान होकर अब उन्होनें दोनों के बीच पैचअप कराने की ठान ली है. पिछले दिनों जोया अख्तर की हाउस पार्टी में कटरीना और रणवीर के बीच की दोस्ती गहरी हो गई और वो दोनों बेस्ट बडीज बन गए . इसके अलावा इन दोनों ने इंस्टा पर भी एक दूसरे को सबसे पहले फॉलो किया था.
कुछ दिन पहले ही कटरीना से जब दीपिका के नए गाने 'राबता' के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- मुझे यह गाना बहुत पसंद आया, वह बहुत अच्छी लग रही हैं इस गाने में.'इस पर दीपिका ने कहा- मुझे लगता है कि तारीफ हमेशा ही अच्छी होती है, खासतौर पर तब जब ये आप अपने बराबर के लोगों के सुनते हैं. उसके लिए शुक्रिया. जहां तक मेरी बात है तो मैं हमेशा ही उन्हें पसंद करती रही हूं और उनकी तारीफ भी करती हूं.'