पटरी पर लौटा Ranbir Kapoor का करियर Karan Johar के साथ करेंगे नई फिल्म

रणबीर कपूर फिलहाल दत्त बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं और उसके बाद वो अयान मुखर्जी की ड्रैगन में व्यस्त हो जाएंगे। ड्रैगन में रणबीर कपूर के अलावा Alia Bhatt और Amitabh Bachchan भी होंगे। जाहिर है ऐसे में रणबीर कपूर फिलहाल व्यस्त चल रहे हैं लेकिन कहा जा रहा है दोनों ने इस फिल्म को लेकर कई बार मीटिंग की है। लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बाद करण जौहर की 'Ae dil hai mushkil' से रणबीर कपूर का करियर पटरी पर आया और लोगों ने फिल्म को काफी सराहा। 

अब एक बार फिर करण जौहर अपनी अगली फिल्म में रणबीर कपूर को लेना चाहते हैं और ये लगभग फाइनल हो गया है। संजय दत्त बायोपिक की शूटिंग खत्म होने के बाद रणबीर कपूर ड्रैगन के साथ साथ इस फिल्म पर भी काम कर सकते हैं लेकिन फिल्म की अधिकारिक रूप से घोषणा एक्ट्रेस के फाइनल होने के बाद ही की जाएगी। फिलहाल एक्ट्रेस को फाइनल नहीं किया गया है। 

करण जौहर और रणबीर कपूर एक बार फिर अगर साथ साथ एक प्रोजेक्ट में नजर आएंगे तो जाहिर है कि ये काफी मजेदार होगा। हम सभी को अभी से इस फिल्म का इंतजार रहेगा।
     
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top