
लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. दरअसल, रणबीर की ये तस्वीरें एक ऐड शूट की हैं. रणबीर कपूर मैक्रोमैन के नए ब्रांड अंबेसेडर हैं और वो इसी ब्रांड के लिए बेहद हॉट टीवी ऐड शूट कर रहे थे और बस उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गईं. रणबीर के फैन पेज पर ये तस्वीरें शेयर की गई हैं. अभी ये पता नहीं चला है आखिर रनबीर किस कंपनी के लिए एड शूट कर रहे हैं
रणबीर कपूर इन दिनों, संजय दत्त के अंदाज में पूरी तरह ढल चुके हैं. वो संजू बाबा की बायोपिक में लीड रोल में हैं और अब ऐसी खबर है कि उन्हें एक और बायोपिक के लिए ऑफर मिला है. ये फिल्म स्वाधीनता सेनानी उधम सिंह की जिंदगी पर होगी. बताया जा रहा है कि शूजित सरकार ने उधम सिंह की लाइफ पर फिल्म बनाने का फैसला किया है जिसके लिए उन्होंने रणबीर कपूर से बात की है. आपको बता दें कि पंजाब के क्रांतिवीर उधम सिंह का नाम जनरल डायर को गोली मारने के साहस के लिए लिया जाता है.