
महेश भट्ट ने रीमा लागू के साथ 'आशिकी' में काम किया था. फिल्म में रीमा, राहुल रॉय की मां बनी थीं जो अपने पति के चले जाने के बाद अपने बेटे की अकेले परवरिश करती हैं. महेश भट्ट ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर कहा था कि हमने मिलने का वादा कर के एक-दूसरे को अलविदा कहा था. लेकिन यह कभी हो नहीं पाया. हमने सोचा था कि हमारे पास समय है. लेकिन ऐसा नहीं था. गुडबाय रीमाजी. 1970 के आखिरी और 1980 की शुरुआत में उन्होंने हिंदी और मराठी फिल्मों में काम शुरू किया. उन्होंने मराठी एक्टर विवेक लागू से शादी की. हालांकि कुछ साल बाद ही दोनों अलग हो गए. उनकी एक बेटी भी है.
बता दें कि दिल का दौरा पड़ने से रीमा लागू का गुरूवार को निधन हो गया. वो 59 साल की थीं. सीरियल 'श्रीमान जी श्रीमती जी से उन्होंने लोकप्रियता हासिल की. रीमा लागू कई हिट फिल्मों में बड़े सितारों की मां का रोल भी कर चुकी हैं. रीमा लागू को बॉलीवुड में 90 के दशक से शुरू हुई नए जमाने की मां के रूप में याद किया जाएगा. वह सलमान खान की मां के रोल में दिखी थीं. 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान की मां के किरदार के साथ उनको भी एक पहचान मिली थी. इसके बाद मां-बेटे के बीच का एक अलग ही बॉन्ड दोनों ने 'हम साथ साथ हैं' में दिखाया.