Reema lagoo के अंतिम दर्शन करने के लिए नहीं पहुंचे उनके फेवरेट बेटे SALMAN

सलमान और रीमा की जोड़ी फेवरेट मां बेटे की जोड़ी है। ममता और स्नेह से भरी मां का रोल निभाने वाली रीमा लागू का बुधवार रात निधन हो गया. रीमा सलमान के साथ करीब 11 फिल्में कर चुकी हैं। सलमान खान के करियर में रीमा लागू का बहुत बड़ा योगदान है. सलमान खान की कई बड़ी फिल्मों में रीमा उनकी मां बनी हैं,जो सुपरहिट रही. बॉलीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू का निधन 59 साल की उम्र में हो गया.

हालत तो यह थी कि लोग उन्हें सलमान खान की मां कहकर पुकारने लगे थे. हालांकि रीमा और सलमान खान की उम्र में ज्यादा फासला नहीं था, लेकिन उनके चेहरे पर ममता और स्नेह ने उन्हें रील लाइफ में सलमान खान की मां बना दिया. उस पर संयोग भी ऐसा रहा कि जिस भी फिल्म में रीमा सलमान की मां बनीं उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे

रीमा का जन्म 1958 में मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड में रीमा अकसर संस्कारी मां का किरदार निभाती हुई दिखाई दी हैं, जो कि अपने बच्चों पर खूब प्रेम लुटाती और उन्हें समाजिक कर्तव्य सिखाती है. रीमा ने सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े अभिनेताओं की मां का किरदार निभाया है. रीमा सलमान के साथ करीब 11 फिल्में कर चुकी हैं. सलमान अपनी पर्दे की मां को को श्रद्धांजलि देने नहीं जा सके क्योंकि वह इस समय दुबई में अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग कर रहे हैं.

बुधवार देर रात उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार तड़के उनकी उनकी मौत हो गई. इस खबर के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर बॉलीवुड जगत के कई सितारे पहुंचे.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top