Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Sanitary pads tax, free, Aditi Rao Hydari, Swara Bhaskar, Big Boss Season 9, Priya Malik, Arjun Kapoor Anshula

बिग बॉस सीजन 9 की कंटेस्टेंट रहीं प्रिया मलिक ने सरकार से सवाल किया और मांग भी रखी है कि सैनिटरी पैड्स को टैक्स फ्री कर दिया जाए. प्रिया मलिक पिछले दिनों फिल्म 'बार बार देखो' के एक ब्रा सीन पर सेंसर बोर्ड के उठाए सवाल पर उनके खिलाफ प्रोटेस्ट करने के लिए ब्रा लेस हो गई थीं. वित्त मंत्री अरुण जेटली से प्रिया ने ये मांग रखी है कि देश में पैड्स को टैक्स फ्री कर दिया जाए ताकि करोड़ो महिलाओं को इसका फायदा मिल सके.
अंशुला ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'यह कोई लग्जरी नहीं, बल्कि जरूरत की चीज है. टैक्स फ्री होने से सेनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल अधिक से अधिक महिलाएं कर सकेंगी. पैसे के अभाव में गरीब महिलाएं इनका इस्तेमाल नहीं कर पाती, इसलिए यह टैक्स फ्री होना चाहिए.' एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी ने भी अरुण जेटली को ट्वीट कर कहा था कि सैनेटरी नेपकिन्स हमारी जरूरत है ना कि लग्जरी. इस पर टैक्स ना वसूला जाए.प्रिया ने ट्विटर पर #Lahukalagaan हैशटैग से कई पोस्ट किए हैं जिसमें प्रिया ने लिखा है कि बीड़ी टैक्स फ्री है लेकिन पैड्स नहीं. प्रिया ने ट्वीट किया है कि थैंक्स #Lahukalagaan के लिए जिसकी वजह से आज भी 88% महिलाएं कपड़ा, प्लास्टिक, सूखे पत्ते और मिट्टी इस्तेमाल कर रही हैं जबकि अच्छे दिन चल रहे हैं.
COMMENTS