Sanitary Napkins को टैक्स के दायरे से दूर रखा जाए, सोशल मीडिया पर हुई आवाज बुलंद

सोशल मीडिया पर #LahuKaLagaan हैशटेग से बाकायदा कैंपेन चला, जिसमें महिलाओं की जरूरत और सेहत का ध्यान रखते हुए सेनिटरी नैपकिन्स से टैक्स हटाने की मांग रखी गई है. इसमें सेलिब्रि‍टीज ने बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया और सरकार से सेनिटरी पैड्स को टैक्‍स फ्री करने की मांग की. इनमें एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी, स्वरा भास्कर, बिग बॉस सीजन 9 की कंटेस्टेंट प्रिया मलिक, अर्जुन कपूर की बहन अंशुला शामिल हैं. पूरे देश के लिए एक समान टैक्स ढांचे पर जीएसटी काउंसिल फैसला करने जा रही है. इसी के साथ आवाज उठ रही है कि Sanitary Napkins को टैक्स के दायरे से दूर रखा जाए. खास बात ये है कि सोशल मीडिया पर इस कैंपेन को बॉलीवुड का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है.  

बिग बॉस सीजन 9 की कंटेस्टेंट रहीं प्रिया मलिक ने सरकार से सवाल किया और मांग भी रखी है कि सैनिटरी पैड्स को टैक्स फ्री कर दिया जाए. प्रिया मलिक पिछले दिनों फिल्म 'बार बार देखो' के एक ब्रा सीन पर सेंसर बोर्ड के उठाए सवाल पर उनके खिलाफ प्रोटेस्ट करने के लिए ब्रा लेस हो गई थीं. वित्त मंत्री अरुण जेटली से प्रिया ने ये मांग रखी है कि देश में पैड्स को टैक्स फ्री कर दिया जाए ताकि करोड़ो महिलाओं को इसका फायदा मिल सके.

अंशुला ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'यह कोई लग्जरी नहीं, बल्कि जरूरत की चीज है. टैक्स फ्री होने से सेनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल अधिक से अधिक महिलाएं कर सकेंगी. पैसे के अभाव में गरीब महिलाएं इनका इस्तेमाल नहीं कर पाती, इसलिए यह टैक्स फ्री होना चाहिए.' एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी ने भी अरुण जेटली को ट्वीट कर कहा था कि सैनेटरी नेपकिन्स हमारी जरूरत है ना कि लग्जरी. इस पर टैक्स ना वसूला जाए.प्रिया ने ट्विटर पर #Lahukalagaan हैशटैग से कई पोस्ट किए हैं जिसमें प्रिया ने लिखा है कि बीड़ी टैक्स फ्री है लेकिन पैड्स नहीं. प्रिया ने ट्वीट किया है कि थैंक्स #Lahukalagaan के लिए जिसकी वजह से आज भी 88% महिलाएं कपड़ा, प्लास्ट‍िक, सूखे पत्ते और मिट्टी इस्तेमाल कर रही हैं जबकि अच्छे दिन चल रहे हैं.


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top