
बता दें कि इससे पहले जब साल 2010 के कॉफी विद करण के एक एपिसोड में जब करण ने करीना से ये सवाल किया था कि किसी ऐसे शख्स को डेट करने में कैसा लगता है जिसके पहले से दो बच्चे हैं? तो बेबो ने कहा था, 'हमारी इस बारे में कई बार बात हो चुकी है. मैं इसे एक जिम्मेदारी के तौर पर नहीं लेती क्योंकि बच्चों के पास पहले से मां है. लेकिन हां बच्चों को दोस्त की जरूरत होगी. सारा और मैं जब भी साथ में बैठते हैं, तो सैफू कहते थे, हम दोनों उनके बच्चे हैं.'
गौरतलब है कि सारा जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन से बॉलीवुड में अपना डेब्यू जल्द ही करने वाली हैं. हालांकि अभी तक इस बात की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि ये फिल्म किस विषय पर आधारित होगी.