
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. शाहरुख को ज्यादा चोट नहीं आई है. मुंबई के फिल्मसिटी में इस फिल्म का सेट बनाया गया है. हादसा होने की वजह से फिल्म की शूटिंग को फिलहाल टाल दिया गया है. शाहरुख खान और आनंद एल राय पहली बार एक साथ काम कर रहे है. इससे पहले आनंद एल राय रांझणा और तनु वेड्स मनु जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं. फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी अब फाइनल हो गई है. पहले दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ की बात चल रही थी लेकिन आखिरकार अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ को फिल्म के लिए साइन किया गया है.
अनुष्का शर्मा पहले से इम्तियाज अली की फिल्म रहनुमां में काम कर रही हैं. आपको बता दें, आनंद एल रॉय की इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने के किरदार में दिखेंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हिस्सा ले सकती हैं.