Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Shilpa Shetty and Raj Kundra, Best Deals, Darwit Indrawan Shah, Uday Kothari

ठाणे जिले के भिवंडी पुलिस ने 27 अप्रैल को शिल्पा और राज के खिलाफ एक कपड़ा कंपनी के मालिक से कथित तौर पर 24 लाख रूपये ठगने का मामला दर्ज किया था. दोनों ने ठाणे की सत्र अदालत का रूख कर अग्रिम जमानत मांगी थी. उनके वकील अनिकेत निकम ने कहा कि सत्र अदालत ने शिल्पा और राज को 50-50 हजार रूपये की जमानत पर दोनों अंतरिम जमानत दे दी.
इन दोनो के अलावा उनके पार्टनर्स दर्शित इंद्रवन शाह और उदय कोठारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था. शिकायत में दी गई जानकारी के मुताबिक गोरेगांव के निवासी रवि मोहनलाल भालोतिया ने दो साल पहले एक ऑनलाइन खरीदारी सौदे के लिए अभिनेता, उनके पति और अन्य लोगों – दुरशित इंद्रवन शाह, उदय कोठारी और वेदांत बाली से मुलाकात की थी.
COMMENTS