Shilpa Shetty और Raj Kundra को मिली अंतरिम जमानत, 24 लाख रुपए ठगने का है आरोप

ठाणे : अभिनेत्री  Shilpa Shetty और Raj Kundra के खिलाफ मुंबई के भिवंडी पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. भिवंडी की भालोटिया एक्सपोर्ट कंपनी ने राज कुंद्रा की कंपनी बेस्ट डील प्राइवेट लिमिटेड पर धोखाधड़ी और पैसे न देने का आरोप लगाया था. धोखाधड़ी से संबंधित इस मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके कारोबारी पति राज कुंद्रा को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिल गई है. कुंद्रा की कंपनी पर लगाए गए आरोप के मुताबिक उन पर 24 लाख रुपए बकाया का दावा है

ठाणे जिले के भिवंडी पुलिस ने 27 अप्रैल को शिल्पा और राज के खिलाफ एक कपड़ा कंपनी के मालिक से कथित तौर पर 24 लाख रूपये ठगने का मामला दर्ज किया था. दोनों ने ठाणे की सत्र अदालत का रूख कर अग्रिम जमानत मांगी थी. उनके वकील अनिकेत निकम ने कहा कि सत्र अदालत ने शिल्पा और राज को 50-50 हजार रूपये की जमानत पर दोनों अंतरिम जमानत दे दी.  

इन दोनो के अलावा उनके पार्टनर्स दर्शित इंद्रवन शाह और उदय कोठारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था. शिकायत में दी गई जानकारी के मुताबिक गोरेगांव के निवासी रवि मोहनलाल भालोतिया ने दो साल पहले एक ऑनलाइन खरीदारी सौदे के लिए अभिनेता, उनके पति और अन्य लोगों – दुरशित इंद्रवन शाह, उदय कोठारी और वेदांत बाली से मुलाकात की थी.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top