
सुशांत सिंह राजपूत का मानना है कि शिक्षा हर बच्चे का मूलभूत अधिकार है जो उसे मिलना ही चाहिए।दरअसल सुशांत को एहसास है कि पैसे न हो तो पढ़ाई करना कितना मुश्किल है। सुशांत ने कहा कि हमारी टीम इस दिशा में काम कर रही है, जिसके तहत हम कुछ स्कूलों का एक ग्रुप बना कर वहां के बच्चों का टेस्ट लेंगे।
जो बच्चा टेस्ट में पास हो जाएगा, उसकी पढाई का पूरे साल का खर्चा हम देंगे। फेल होने वाला बच्चा अगले साल फिर से टेस्ट दे सकता है। सुशांत ने बताया कि बच्चों के एजुकेशन की दिशा में ये पहला कदम है और हम अलग अलग मॉडल भी तलाश रहे हैं।