Social service करना चाहते हैं Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत की शुरू से ये इच्छा थी कि वो एक दिन पढाई करने विदेश जाएं, लेकिन पैसे की तंगी की वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका। मां ने भी यही सिखाया है कि डाक्टर या इंजीनियर बनने के लिए पढाई जरुरी नहीं है बल्कि शिक्षा से उसके विकास और डिसीजन मेकिंग में मदद मिलती है। फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब समाज सेवा के क्षेत्र में भी कुछ करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने तय किया है कि वे गरीब और सुविधा से वंचित बच्चों की मुफ्त र्पढ़ाई का बीड़ा उठाएंगे।

सुशांत सिंह राजपूत का मानना है कि शिक्षा हर बच्चे का मूलभूत अधिकार है जो उसे मिलना ही चाहिए।दरअसल सुशांत को एहसास है कि पैसे न हो तो पढ़ाई करना कितना मुश्किल है। सुशांत ने कहा कि हमारी टीम इस दिशा में काम कर रही है, जिसके तहत हम कुछ स्कूलों का एक ग्रुप बना कर वहां के बच्चों का टेस्ट लेंगे। 

जो बच्चा टेस्ट में पास हो जाएगा, उसकी पढाई का पूरे साल का खर्चा हम देंगे। फेल होने वाला बच्चा अगले साल फिर से टेस्ट दे सकता है। सुशांत ने बताया कि बच्चों के एजुकेशन की दिशा में ये पहला कदम है और हम अलग अलग मॉडल भी तलाश रहे हैं।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top