
'दंगल गर्ल' जायरा वसीम के लिए भी ये नेशनल अवॉर्ड खास रहे. उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. वहीं सामाजिक मुद्दों पर संदेश देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड 'पिंक' को मिला है. बता दें कि इस बार अवॉर्ड्स में बायोपिक पर बनी फिल्मों का जलवा है.
लेकिन उससे पहले अक्षय ने अपने फैन्स को अपने तरीके से शुक्रिया कहा है. उन्होंने अपनी फैमिली फोटो शेयर की जिसमें उनके साथ बेटा आरव और पत्नी ट्विंकल खन्ना नजर आ रहे हैं. इससे पहले दिन में अक्षय ने एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया था. उन्होंने अपने इस वीडियो को #DirectDilSe के तहत शेयर किया और मिलने वाले सम्मान के प्रति सभी का आभार व्यक्त किया.