Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Sonu Nigam, High Court, Justice MMS Bedi, Petition, Loud speaker Microphone, Azan, Muslim religion,

आपको बता दें कि पिछले दिनों सोनू निगम अपने ट्वीट के जरिए तब खबरों में आए जब उन्होंने सुबह होने वाली अज़ान में लाउड स्पीकर की अवाज पर कहा 'मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन फिर भी मुझे रोज़ सुबह 5 बजे अज़ान के शोर से उठाना पड़ता है'. सोनू के इस ट्वीट के बाद तो जैसे हड़कम्प ही मच गया. इसके पक्ष और विपक्ष में वाद विवाद शुरू हो गए.
हालांकि सोनू ने साफ़ किया कि उन्होंने मस्जिद के साथ-साथ गुरुद्वारा और मंदिरों में भी लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल खड़े किए थे. सोनू के इस ट्वीट पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें सोनू पर आरोप था कि उन्होंने एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत किया है
COMMENTS