
खबरों के मुताबिक अहमदाबाद के एक इवेंट ऑर्गनाइजर राजपाल शाह ने हाल ही में सुनील ग्रोवर और उनके शो ऑर्गनाइजर देवांग शाह के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने की शिकायत दर्ज की है. मामला यह है कि सुनील ने पहले इवेंट ऑर्गनाइजर राजपाल शाह के साथ एक शो करने वादा किया था पर उन्होनें अब अपने कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन करते हुए शो करने से मना कर दिया और अब 27 को ही वो एक दूसरे इवेंट ऑर्गनाइजर के साथ उनका शो करने जा रहे हैं. राजपाल शाह का कहना है कि दूसरा इवेंट ऑर्गनाइजर उन्हें ज्यादा पेमेंट कर रहा है इसलिए वो उनका शो छोड़ रहे हैं.
इस पूरे मामले पर देवांग शाह का कुछ और ही कहना है. उन्होंने बताया कि हमें हर दिन भारत ही नहीं बल्कि विदेश से भी 4-5 ऑर्गनाइजर्स के ऑफर आते हैं. ऐसा ही कुछ इस इवेंट को लेकर हुआ. हमें ध्यान नहीं रहा कि एक दिन में 2 इवेंट हो रहे हैं. राजपाल शाह ने 20 मई की तारीख भी दी थी पर सुनील के टाइट शेड्यूल के कारण यह संभव नहीं हो पाया और इसी के चलते मैंने उन्हें पूरा पैसा लौटा दिया. हमने कोई चीटिंग नहीं की. मेरे पास आज भी सारे बैंक के कागजात हैं, जिनसे मैं इस बात को साबित कर सकता हूं. इवेंट के ऑर्गनाइजर देवांग शाह का कहना है कि हमारी खिलाफ धोखाधड़ी का कोई मामला नहीं बनता है, क्योंकि हम लोग एंडवांस में मिले हुए 10 लाख वापस लौटा चुके हैं. सुनील ग्रोवर के काम में व्यस्त होने के चलते यह इवेंट नहीं हो सका. सुनील ग्रोवर ने इस पूरे मामले पर अब तक कुछ नहीं कहा है.