
सुनील यहां मंगलवार को एफटीसी के सहयोग से टाटा स्काई द्वारा अभिनय सिखाने के लिए शुरू किए गए एक पहल का हिस्सा बने. उनके साथ अजय देवगन भी मौजूद थे. इस पहल के बारे में सुनील ने बताया कि वे युवाओं के अभिनय कौशल को सामने लाएंगे और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देंगे.
अभिनेता के मुताबिक, "हमने सोचा कि कई लोग अभिनय के गुर सीखने आते हैं, लेकिन अच्छे प्रशिक्षकों की कमी के चलते उन्हें अच्छी तरह सिखाने वाले प्रशिक्षक नहीं मिल पाते हैं और ऐसे कई लोग हैं जो अभिनय सीखने का खर्चा नहीं उठा सकते."
उन्होंने आगे कहा, "इसलिए..जब यह विचार हमें सूझा, तो हमने आंतरिक रूप से इस पर चर्चा की और इसके बाद हम टाटा स्काई के पास गए और वे निवेश करने के लिए राजी हो गए, मेरा मानना है कि अब हम यह कर सकते हैं."अभिनेता ने बताया कि वे लोग अच्छे प्रशिक्षकों के साथ अभिनय के अलावा मेकअप करना, योग, फिटनेस और व्यक्तित्व के विकास से संबंधित चीजों को भी सिखाएंगे.