
सोशल मीडिया पर सनी का एक वीडियो छाया हुआ है जिसमें वे बीबर को डांस से संबंधित सलाह देती हुईं दिख रही हैं. दुनिया के सबसे बड़े पॉप सिंगर्स में से एक जस्टिन बीबर भारत आ रहे हैं. वो 10 मई को मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में अपना कंसर्ट करेंगे जिसे लेकर हर कोई एक्साइटेड है.
सनी वीडियो में कह रही हैं, हैल्लो बीबर, मैं सनी लियोनी हूं. मैं भारत में आपका स्वागत करती हूं और साथ ही मुझे आपको एक सलाह देनी है. सनी आगे कहती हैं कि जब आप परफॉर्म करने स्टेज पर जाएं तो यह स्टेप जरूर करें. वीडियो के अंत में सनी वो स्टेप करके दिखाती हैं/