
सुशांत ने पत्रिका के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो के लिए मॉडलिंग की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्हें क्या पसंद है, खुद किसी को लुभाने की कोशिश करना या कोई उन्हें लुभाने की कोशिश करे. इस पर उन्होंने कहा, “मैं इस मामले में आलसी हूं, इसलिए दूसरे को ही कोशिश करनी होगी.”
टेस्टिनो के साथ काम के अनुभव के बारे में सुशांत ने कहा, “मारियो ने मुझसे कहा था कि हर शूट से पहले वह अपने मन में सही फ्रेम की तस्वीर बनाते हैं और कैमरे के पीछे जाने के बाद वह जितना संभव हो, उसी के अनुसार काम करने की कोशिश करते हैं.”
आपको बता दें कि सुशांत सिंह की आने वाली फिल्म ‘राब्ता’ 9 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में सुशांत के साथ सेनन काम कर रही हैं. इस फिल्म में पहली बार कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत एक साथ नज़र आ रहे हैं.