Sushant Singh Rajput इंटरनेशनल स्टार

सुशांत ने विक्टोरिया सीक्रेट की सुपरमॉडल केंडल जेनर के साथ वोग इंडिया मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया है. उनका यह फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी फोटोशूट के कारण उन्हें 'कीपिंग अप विद द कार्दाशियन्स' में भी काम करने का मौका मिल गया. बातचीत के दौरान सुशांत ने बताया, 'अनाइता अदजानिया (मैग्जीन की फैशन डायरेक्टर) ने मुझसे पूछा कि क्या आप यह शूट करने में दिलचस्पी रखते हैं. मैंने झट से हां कह दिया. आखिर कौन वोग के लिए मारियो और केंडल के साथ शूट नहीं करना चाहेगा.

प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत भी इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं. लेकिन अगर आपको लगता है कि वो किसी फिल्म में आ रहे हैं तो ऐसा नहीं है. दरअसल सुशांत 'कीपिंग अप विद द कार्दाशियन्स' में नजर आएंगे.

इसके बाद सुशांत ने 'कीपिंग अप विद द कार्दाशियन्स' में अपने डेब्यू के बारे में बात की. उन्होंने बताया, 'मैंने कीपिंग अप विद द कार्दाशियन्स के एक एपिसोड का सेगमेंट भी शूट किया. जिस महल में हम ठहरे थे, वो बहुत ही शानदार था और वहां का खान भी बहुत अच्छा था.'

फिल्मों की बात करें तो सुशांत जल्द ही कृति सैनन के साथ फिल्म 'राब्ता' में नजर आएंगे. ये पहली बार है जब दोनों की जोड़ी पर्दे पर दिखाई देगी. इसके बाद सुशांत, दिशा पटानी के साथ 'रॉ' और जैकलीन फर्नांडीस के साथ 'ड्राइव' में नजर आएंगे.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top