
फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना को आखिरी बार अपनी विदाई देने पुरा बॉलीवुड पहुंचा. ऋषि कपूर के ट्वीट के बाद विनोद खन्ना के प्रार्थना सभा में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, आमिर खान, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, रितिक रोशन से लेकर बॉलीवुड का हर बड़ा छोटा कलाकार पहुंचा, लेकिन इस मौके से खुद ऋषि कपूर गायब नजर आए.
हालांकि ऋषि ने अपनी उपस्थिति विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार के दिन दर्ज कराई लेकिन ऋषि ट्वीट करने के बाद भी प्रार्थना सभा में नही आए. ना तो ऋषि और ना ही उनके परिवार का कोई सदस्य यहां नजर आया. कपूर खानदान से केवल इस मौके पर राजीव कपूर आए. साथ ही विनोद खन्ना के करीबी और बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान भी यहां नही आएं. यहां सभी सितारों ने विनोद खन्ना को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. नहीं पहुंचे