
बुधवार शाम मुंबई में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र में 27 अप्रैल को निधन हो गया था. वह कैंसर से पीड़ित थे. प्रार्थना सभा शाम साढ़े पांच बजे शुरू हुई. इसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या और बेटी श्वेता समेत अपने परिवार के साथ शामिल हुए विनोद खन्ना की दो शादियां हुईं. पहली शादी 1971 में गीतांजलि से हुई थी. गीतांजलि से दो बेटे राहुल खन्ना और अक्षय खन्ना हैं. अक्षय खन्ना भी अपने पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि देने अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरूख खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, प्रेम चोपड़ा, पूनम ढ़िल्लो सहित बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे. प्रार्थना सभा में विनोद खन्ना की पत्नी कविता, उनके बेटे साक्षी खन्ना और बेटी श्रद्धा खन्ना अपने पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
विनोद खन्ना के दूसरे बेटे राहुल खन्ना भी पहुंचे. बता दें कि राहुल खन्ना 'वेक अप सिड' और 'लव आजकल' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. प्रार्थना सभा में विनोद खन्ना की दूसरी पत्नी कविता...यहां आपको ये भी बता दें कि ओशो के अनुनायी बनने के बाद विनोद खन्ना की पहली शादी टूट गई, फिर उन्होंने 1990 में कविता से शादी की, दूसरी शादी से उनके एक बेटा साक्षी और एक बेटी श्रद्धा हैं.
खन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने के लिए अभिनेता रिषी कपूर ने ‘‘इस पीढ़ी के अभिनेताओं’’ को फटकार लगाई थी. उनकी अनुपस्थिति को उन्होंने ‘शर्मनाक’ बताया था. बता दें कि खन्ना की प्रार्थना सभा में पुरानी और नई पीढ़ी के कई अभिनेता, अभिनेत्रियां, निर्माता-निर्देशक और क्रिकेटर्स शामिल हुए.