Latest Hindi News, Samachar, Bollywood, Sunny Leoni, Ferozeshah Kotla Stadium, Kolkata Knight Rider and Kings XL Punjab, T20 tournament, Virender Sehwag, UC App, IPL

दरअसल पूरी बात ये है कि सनी लियोन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट की है और कहा कि, हेलो दोस्तों मैं सनी और मैं 2 मई को आप सभी को अनंदित करने का रही हैं। मैं UC एप के लिए कमेंटरी करती हुई दिखाई दूंगी मगर अपने साथ कमेंटरी के लिए किसी क्रिकेट के दिग्गज तलाश कर रही हूं… क्या आप सभी मेरी मदद करेंगे और कोई सुझाव देंगे…?’
वहीं इस ट्वीट को पढ़कर ट्वीटर पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि ‘हम्म.. कमेंटरी सनी के साथ बेहद ही फनी होगी। मैं तो तैयार हूं, आप भी तैयार हो जाओ…! धमाका हो जाएंगा, क्यों…..?’ बता दें कि इससे पहले सनी एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें क्रिकेट खिलाड़ियों मे सबसे ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी पसंद हैं।
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में सनी किसी निजी ऐप के लिए मसाला कमेंट्री करती नजर आएंगी। इससे पहले भी सनी कॉमेडी मास्टर सुनील ग्रोवर के साथ कोलकाता नाइट राइडर और किंग्स Xl पंजाब के मैच के दौरान मसाला कमेंट्री कर चुकी है।
COMMENTS