DENISE BIDOT से हारी Bollywood की सभी सेक्सी एक्ट्रेसेस

मॉडलिंग में सक्सेस सिर्फ बॉडी लैंग्वेज से नहीं मिलती है, बल्कि उसके लिए बेहतरीन फिगर भी होना जरूरी होता है। सेक्सी फिगर की बात होती है तो अकसर करीना कैटरीना जैसी एक्ट्रेसेस का नाम आता है। ऐसे में इन एक्ट्रेसेस के फिगर जरिए खूबसूरती मापने के पैमाने को चैलेंज कर रही हैं एक मॉडल। ये मॉडल सेक्सी फिगर को लेकर न सिर्फ आपकी सोच बदल देंगी बल्कि खूबसूरती का असली मतलब भी बखूबी सिखा देंगी। आम तौर पर मॉडल का नाम सुनते ही हम दिमाग में सुंदर चेहरा, बेहतरीन फिगर की कल्पना करते हैं। दुनिया की ये सबसे पहली प्लस साइज मॉडल डेनिस बिडोट ने सेक्सी फिगर को मापने के पैमाने को चैलेंज किया है। वहीं इसी के चलते वे खूब मशहूर हैं। डेनिस बिडोट के इस प्लस साइज सेक्सी फिगर के लाखों दीवाने हैं। उन्होंने सिर्फ खुद को एक्सेप्ट किया बल्कि दुनिया से भी लोहा मनवा लिया।
मॉडलिंग के लिए सेक्सी और स्लीक फिगर जरूरी होने के मिथ को तोड़ते हुए आगे बढ़ीं और मशहूर हो गईं। आगे देखें इस हॉट मॉडल की बेहद सेक्सी तस्वीरें, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे सो हॉट ! बदल दी सोच डेनिस ने अपनी बोल्डनेस और बेबाकी से लोगों की सोच बदल दी हैय़ पहली प्लस साइज मॉडल डेनिस पहली प्लस साइज मॉडल हैं और वे इस बाद पर गर्व करती हैं। डेनिस बेहद हॉट हैं, ये बात उनकी तस्वीरों में साफ पता चलती है।

लाखों हैं दीवाने सोशल मीडिया पर डेनिस के लाखों फैंस हैं जो उनके बेबाक अंदाज पर फिदा है। तोड़ी स्टीरियोटाइपिंग प्लस साइज होते हुए भी सफ मॉडल बनकर डेनिस ने मॉडल्स के फिगर को स्टीरियोटाइप सोच को खत्म किया है। टॉप मॉडल वे आज बेहद सफल और टॉप माडल्स की लिस्ट में जगह बना चुकी हैं। 

छोटी उम्र में की शुरूआत वैसे तो कुवैत की रहने वाली डेनिस ने 21 साल की उम्र में मॉडलिंग करनी शुरु की थी। उन्होंने कई मॉडलिंग कंपनियों के साथ काम किया है। इन शोज का हिस्सा डेनिस बिडोट प्लस साइज मॉडल हैं। 14 साइज की इस मॉडल ने जेनिफर लोपेज और तायरा बैंक्स के शो में भी पार्टिसिपेट किया है। इस शो ने दी शोहरत साल 2014 में न्यूयॉर्क फैशन वीक से वो पूरी दुनिया में चर्चा में आई थीं। पूरी दुनिया में मॉडलिंग फिलहाल उन्होंने पूरे वर्ल्ड में कई मॉडलिंग कंपनियों के साथ डील कर रखा है। इसके अलावा वो एक पॉपुलर टीवी पर्सनालिटी भी हैं।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top