महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, 17 की मौतें, 15 घायल

हिमाचल प्रदेश में स्कूल बस हादसे के दर्द से अभी कोई उभर नहीं पाया कि एक और दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सुनने को मिल गई। महाराष्ट्र में खंडाला के पास पुणे-सतारा हाइवे पर बैरिकेड से ट्रक भिड़ गया। इस दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के पूरे परखच्चे तक उड़ गए। 
मिल रही जानकारी के अनुसार हाईवे पर अलसुबह 6 बजे एक टैंपो डिवाइडर से टकरा गया। इस हादसे में टैंपो में सवार लोगों में से 17 की मौत हो गई वहीं 15 अन्य घायल हो गए। मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं बताई जा रही हैं। हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर तेज रफ्तार में आ रहे टैंपो पर से ड्रायवर ने संतुलन खो दिया जिसके चलते यह बैरिकेड से टकराकर पलट गया। ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top