BOLLYWOOD के भाईजान सलामन खान हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में होते हैं लेकिन आज सलामन एक अलग वजह से चर्चाओं में हैं. आपको बता दें कि आज 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट अपना आखिरी फैसला सुनाएगी. ये तब की बात है जब सलमान फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान में थे. यदि उन पर लगे आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें अधिकतम छह साल की सजा हो सकती है.क्या आपको पता है कि सलमान की पहली कमाई 75 रूपए थी? यहाँ से शुरू हुआ सफर आज प्रतिदिन लगभग 64 लाख पर पहुंच गया है,
PTI को दिए एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में एक डांस शो में बतौर बैकग्राउंड डांसर परफॉर्म किया था. इसके लिए उन्हें 75 रुपये मिले थे.सलमान का करियर 1988 में आई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' के साथ शुरू हुआ था.2017 में आई फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में सलमान खान टॉप पर थे. 2016 में भी वो इस लिस्ट में टॉप पर थे, उस साल उनकी कमाई 270 करोड़ रुपये बताई गई थी, साल 2016-17 में वो सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स देने वाले सितारों में भी शुमार हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 44.5 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स भरा था,