खबर आ रही है कि स्विट्जरलैंड की स्विस एविएशन कंसल्टिंग (एस.ए.सी.) ने Air India को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। सरकार 2018 के अंत तक एयर इंडिया को बेचना चाहती है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एयर इंडिया में दिलचस्पी दिखाने वाला यह पहला इंटरनैशल एविएशन ग्रुप है लेकिन जानकारों की माने तो हो सकता है कि स्विट्जरलैंड की कम्पनी केवल अपने क्लाइंट्स के लिए संभावनाएं तलाश रही हो।
हालांकि एस.ए.सी. को भेजी गई ई-मेल का अब तक कोई जवाब नहीं आया। यह कम्पनी 2005 में शुरू हुई थी। यह कम्पनी एविएशन सॢवसेज देती है और इसके क्लाइंट्स में विमानों के प्राइवेट मालिक और फाइनैंशियल इंस्टीच्यूशंस शामिल हैं। वैसे एयर इंडिया के लिए कुछ अन्य विदेशी कम्पनियां भी बोली लगा सकती हैं जिनमें सिंगापुर एयरलाइंस, टाटा ग्रुप और एयर फ्रांस के.एल.एम. की जैट एयरवेज प्रमुख है। एयर इंडिया को खरीदने में दिलचस्पी दिखाने वाली एयरलाइन इंडिगो ने हाल ही में साफ किया कि वह सिर्फ एयरलाइन के इंटरनैशनल ऑप्रेशंस को खरीदना चाहती है। फिलहाल एस.ए.सी. की मंशा साफ नहीं है कि क्या उसकी सच में एयर इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी है।