कठुआ रेप और मर्डर केस में 8 साल की पीड़िता के पक्ष में बॉलीवुड सितारों ने भी आवाज़ उठाते हुए अपने गुस्से को जाहिर किया, मासूम के पक्ष में और उसको तुरंत न्याय मिलने को लेकर लगभग सभी सितारे सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी भावनाओं का इज़हार कर रहे हैं. सेलिब्रिटीज़ ने कहा कि इंसाफ तुरंत और सबक पूर्ण हो! पढ़िए किसने क्या कहा.....
— अक्षय कुमार :एक समाज के तौर पर हम फिर नाकाम हुए. जैसे जैसे मासूम का केस सामने आ रहा है और सनसनीखेज़ खुलासे हो रहे हैं, कोई कैसे आपे में रह सकता है. उसका मासूम चेहरा मेरी नज़रों से हट नहीं रहा. इंसाफ होना चाहिए, तुरंत और कठोर.
— सोनाली बेंद्रे : शेम. मानवता से जुड़े एक मामले को धार्मिक और राजनीतिक रंग देने पर हमें खुद पर शर्म आनी चाहिए. हमें शर्म आनी चाहिए कि इस दरिंदगी भरे अपराध पर हमारी आंखें तब खुलीं जब दुनिया का मीडिया इसे रोशनी में लाया. अपने देश की लड़कियों की रक्षा करने में नाकाम होने पर हमें शर्म आनी चाहिए.
— राजकुमार राव :यह डरावने से भी ज़्यादा दर्जे का अपराध है. अगर कोई भी होश में है तो कैसे उन दरिंदों की पैरवी में कुछ भी कह सकता है?
— शर्मिष्ठा मुखर्जी :पूरी चेतना डगमगा गयी है और शब्द काफी नहीं पड़ रहे. इस वीभत्स अपराध के और जिन्होंने यह अपराध किया है, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाना चाहिए.
— करण जौहर : अमानवीय!! डरावना!! इंसाफ होना ही होना ही चाहिए.
— फराह खान :जो चुप हैं, वे भी उतने ही दोषी हैं जितने ये अपराध करने वाले.
— फरहान अख्तर :अगर आप उस बच्ची का दर्द और डर नहीं समझ सकते तो आप इंसान नहीं हैं.
— सोनम कपूर : फेक राष्ट्रवादियों और फेक हिंदुओं की यह हरकत शर्मसार करने वाली है.
— रीतेश देशमुख :जो सही है उसके लिए खड़े हों, भले ही आप अकेले खड़े हों.
— अर्जुन कपूर :सरकार चुप है और इसके नुमाइंदे न तो महिलाओं की इज़्ज़त करते हैं या न जीवन की.
— प्रीति ज़िंटा : मेरे लिए मानवता पहले है और धर्म से बड़ी है.
— अक्षय कुमार :एक समाज के तौर पर हम फिर नाकाम हुए. जैसे जैसे मासूम का केस सामने आ रहा है और सनसनीखेज़ खुलासे हो रहे हैं, कोई कैसे आपे में रह सकता है. उसका मासूम चेहरा मेरी नज़रों से हट नहीं रहा. इंसाफ होना चाहिए, तुरंत और कठोर.
— सोनाली बेंद्रे : शेम. मानवता से जुड़े एक मामले को धार्मिक और राजनीतिक रंग देने पर हमें खुद पर शर्म आनी चाहिए. हमें शर्म आनी चाहिए कि इस दरिंदगी भरे अपराध पर हमारी आंखें तब खुलीं जब दुनिया का मीडिया इसे रोशनी में लाया. अपने देश की लड़कियों की रक्षा करने में नाकाम होने पर हमें शर्म आनी चाहिए.
— राजकुमार राव :यह डरावने से भी ज़्यादा दर्जे का अपराध है. अगर कोई भी होश में है तो कैसे उन दरिंदों की पैरवी में कुछ भी कह सकता है?
— शर्मिष्ठा मुखर्जी :पूरी चेतना डगमगा गयी है और शब्द काफी नहीं पड़ रहे. इस वीभत्स अपराध के और जिन्होंने यह अपराध किया है, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाना चाहिए.
— करण जौहर : अमानवीय!! डरावना!! इंसाफ होना ही होना ही चाहिए.
— फराह खान :जो चुप हैं, वे भी उतने ही दोषी हैं जितने ये अपराध करने वाले.
— फरहान अख्तर :अगर आप उस बच्ची का दर्द और डर नहीं समझ सकते तो आप इंसान नहीं हैं.
— सोनम कपूर : फेक राष्ट्रवादियों और फेक हिंदुओं की यह हरकत शर्मसार करने वाली है.
— रीतेश देशमुख :जो सही है उसके लिए खड़े हों, भले ही आप अकेले खड़े हों.
— अर्जुन कपूर :सरकार चुप है और इसके नुमाइंदे न तो महिलाओं की इज़्ज़त करते हैं या न जीवन की.
— प्रीति ज़िंटा : मेरे लिए मानवता पहले है और धर्म से बड़ी है.