
बीते रोज़ कपिल ने ट्वीट कर बताया कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था। शनिवार सुबह को मामले में अलग मोड़ आ गया। कपिल ने अपनी एक्स मैनेजर नीति- प्रीति व एक वेबसाइट के एडिटर विक्की ललवानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। कपिल ने इस शिकायत में इन तीनों पर 25 लाख रुपए वसूलने की कोशिश का आरोप लगाया। इसके बाद प्रीति ने कहा जिस कपिल को मैं जानती हूं वो तो स्मार्ट, समझदार, यंग और उत्साह से भरे इंसान हैं। मेरी बड़ी चिंता यह है उनकी मेंटल हेल्थ दिन पर दिन गिर रही है। मैं उनसे मैसेज पर, फोन पर लगातार संपर्क में रही हूं... ये वो इंसान है ही जो सालभर पहले हुआ करता था। उनका चेहरा बदल गया है, बात करते-करते वो मुद्दा बदल देते हैं, उन्हें आत्महत्या के ख्याल आते हैं। वो एक ही बात को एक ही इंसान को दस बार बता देते हैं। उनके कल से मुझे डर लग रहा है क्योंकि वे डिप्रेशन में हैं।'