रेल मंत्रालय ने ग्वालियर/भिंड-इंदौर एक्सप्रेस के रतलाम तक विस्तार को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी। यह ट्रेन सुबह इंदौर आकर फतेहाबाद होते हुए रतलाम का सफर तय करेगी। इससे न केवल रतलाम-ग्वालियर/भिंड के बीच रेल संपर्क बढ़ेगा, बल्कि इंदौर से रतलाम आने-जाने वालों को एक अतिरिक्त ट्रेन मिलेगी। अब तक यह ट्रेन इंदौर आकर दिनभर यहां यार्ड में खड़ी रहती थी और रात में ग्वालियर या भिंड के लिए रवाना होती थी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ग्वालियर/भिंड-इंदौर एक्सप्रेस को रतलाम तक विस्तार की मंजूरी दी। विस्तार की अधिसूचना संभवतः अगले हफ्ते जारी हो जाएगी। यह ट्रेन रोजाना शाम 5.10 बजे रतलाम से चलेगी और रात 8.10 बजे इंदौर आएगी तत्पश्चात ग्वालियर/भिंड के ;लिए रवाना होगी।