अपनी आंखों से लाखों दिलों की धड़कन बनने वाली प्रिया प्रकाश वारियर ने हाल ही में एक फोटो शूट कराया है। यह फोटो शूट उन्होंने एक फैशन ब्रांड के लिए करवाया है। पिंक कलर के गाउन में प्रिया किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं।वुडपेकर फोटोग्राफी ने यह फोटोशूट किया है और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें अपलोड की हैं।
ये नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनका ये अंदाज काफी पसंद कर रहे हैं।मलयालम फिल्म उरु अदार लव के एक गाने की क्लिपिंग ने आज प्रिया को दुनियाभर में लोकप्रिय बना दिया है।लोकप्रियता का आलम यह है कि कहा जा रहा है प्रिया को बॉलीवुड फिल्मों के भी ऑफर मिल रहे हैं।यह भी चर्चा थी कि रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह के साथ वे नजर आ सकती हैं।इस फोटो शूट के वायरल होने से लगता है अब उन्हें और मॉडलिंग ऑफर मिल सकते हैं।