MP में शिवराज सरकार जहाँ किसान सम्मान यात्रा में तल्लीन है वहीं दूसरी ओर किसानों की आत्महत्या का सिलसिला लगातार जारी है. हरदा जिले में फिर एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक हरदा थाना के ग्राम खामापडवा निवासी दिनेश सिंह ने बेटी के शादी कराने के लिए साहूकारों से कर्ज लिया था. किसान दिनेश सिंह ने बेटी की शादी तो धूमधाम से कर दी थी पर साहूकारों का कर्ज नहीं उतारने के चलते वो परेशान चल रहा था.जिसके बाद सोमवार रात को किसान का पेड़ पर लटका हुआ शव मिला, राज्य के कई जिलों में पिछले कुछ समय में किसान खुदकुशी कर रहे है.