पिछले 20 वर्षों से चल रहे काले हिरण मामले में जैसे ही न्यायलय ने Salman Khan को दोषी करार दिया,और फैसले में सजा सुनाई गयी वहां मौजूद सलमान की दोनों बहनों की आँखे भर आई,जैसे ही जज ने सलमान खान को काले हिरण मामले में दोषी ठहराया, अलवीरा की आंखों से आंसू टपकने लगे. वे बेहद इमोशनल हो गईं. इस दौरान उनके पास सलमान खान और उनका बॉडीगार्ड शेरा बैठे हुए थे. दूसरी बहन अर्पिता सलमान खान को दिलासा देते हुए दिखीं.
बता दे कि सलमान को जोधपुर CJM कोर्ट ने 1998 में काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराया है. उन्हें 10 हजार के जुर्माने के साथ 5 साल की कैद सुनाई गई है. अब वे सीधे जेल जाएंगे. कोर्ट रूम में एक्टर के साथ उनकी दोनों बहनें अर्पिता और अलवीरा भी मौजूद थीं. सलमान की बहनें मुंबई से ही उनके साथ थीं. पिछली तमाम सुनवाइयों में भी सलमान का पूरा परिवार खास तौर से उनकी बहनें मौजूद रही हैं. गुरुवार को फैसले के वक्त सलमान के साथ मौजूद अर्पिता और अलवीरा रो पड़ीं.