भरतपुर के 29 साल की ट्रैफिक पुलिस की सब इंस्पेक्टर इसी 19 अप्रैल को 7 फेरे लेने जा रही हैं। पर इस विवाह में खास है उनका शादी का कार्ड। उन्होंने सभी निमंत्रण पत्रों में ट्रैफिक नियमों का प्रकाशन कराया है। सब इंस्पेक्टर मंजू फौजदार ने अपने भाई और पिता को सड़क हादसे में खोया है। इस निजी हानि ने उनके दिमाग पर काफी गहरा असर डाला।वे नहीं चाहती कि ऐसा ही दिन किसी और को देखना पड़े।मंजू कहती हैं, सड़क हादसे से रोज कई मौत होती हैं क्योंकि खास तौर पर युवा वर्ग हेलमेट पहनने को लेकर लापरवाह है। वह ट्रैफिक नियमों की भी परवाह नहीं करते। हमें यह समझने की जरूरत है कि हेलमेट पहनने से हमारी सुरक्षा होती न कि हम सिर्फ जुर्माना से बचने के लिए हेलमेट लगाएं। मंजू पाली गांव के स्कूल मास्टर हरवीर सिंह से विवाह करने जा रही हैं। तो अपने परिचितों और रिश्तेदारों को जागरूक करने के लिए उन्होंने अपने शादी कार्ड पर भी ट्रैफिक के नियम प्रकाशित करवाए हैं। मंजू की मां इस बात से काफी खुश हैं कि उनकी बेटी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दे रही है।