शराब पीकर एक महिला का बीच सड़क पर हंगामा करने का मामला सामने आया है, इस महिला ने ना सिर्फ हंगामा किया बल्कि पुलिस को भी नशे की हालत में अपशब्द कह डाले,हैदराबाद में एक महिला का रोड पर हंगामा सोशल मीडिया पर चाय हुआ है।
वीडियो में दिख रहा है कि महिला पहले ट्रैफिक पुलिस को भला-बुरा कहती है फिर मीडियाकर्मियों पर पत्थर फेंकने लगती है। आरोप है कि महिला शराब के नशे में गाड़ी ड्राइव कर रही थी। साथ में उसके दोस्त भी थे। जब ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो वो हंगामा करने लगी। फिलहाल सोशल मीडिया पर महिला के हंगामा करने का वीडियो वायरल हो रहा है।