जानिए, पौराणिक कथाओं में भी है काले हिरण का जिक्र

काला हिरण शिकार मामले में Salman Khan को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई है.1998 में जब सलमान और अन्य कलाकार 'हम साथ-साथ है' की शूटिंग कर रहे थे. इस शूटिंग के दौरान ही उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था. आइए जानते हैं कि जिस काले हिरण की वजह से सलमान खान को सजा मिली है उसमें क्या खास बात है. दरअसल काले हिरण के इतिहास से पौराणिक कथा जुड़ी है....

काला हिरण भारत में हजारों सालों से मानव बस्ती के चारों ओर जंगलों में रह रहे हैं. ये दुर्लभ जंगली जानवरों में से एक हैं. जो गांवों और शहरों के विस्तार के साथ मनुष्यों के साथ रहने का तरीका सीख रहे हैं.काले हिरण को भारतीय मृग के नाम से भी जाना जाता है. वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो ये जीनस एन्टीलोप में आता है, जो इस वर्ग की एकमात्र बची हुई प्रजाति है. सिंधु घाटी सभ्यता के दौरान काला हिरण यहां के निवासियों के भोजन में शामिल था. इसके साक्ष्य 'धौलावीरा' और 'मेहरगढ़' से प्राप्त पुरावशेषों में पाए गए हैं. वहीं कई इतिहासकारों का मानना ​​है कि मेहरगढ़ (अब पाकिस्तान में) सिंधु घाटी सभ्यता का विकास हुआ था.
पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, काला हिरण भगवान कृष्ण का रथ खींचता नजर आता है. संस्कृत में इस हिरण का ज़िक्र 'कृष्ण मृग' के रूप में मिलता है. काले हिरण को वायु, सोम और चंद्र का वाहन भी माना जाता है. इसी के साथ राजस्थान में करणी माता को काले हिरण का संरक्षक माना जाता है.
बरसात में इनके शरीर का ऊपरी हिस्सा काले रंग का नजर आता है, जबकि निचले हिस्से में सफेद रंग पर काले रंग के धब्बे दिखते हैं. सर्दियों के मौसम में काला हिरण अपना रंग खोने लगते हैं और अप्रैल आते-आते ये भूरे रंग के हो जाते हैं.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top