दुनिया के सबसे पवित्र रिश्ते माँ और उसकी अपने बेटे से ममता को शर्मसार करते हुए एक महिला अपने 11 महीने के बच्चे को बेचने के अपराध में पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई, आपने यह तो सुना होगा कि आर्थिक तंगी के चलते एक मां ने अपनी बच्ची को बेचने या उसे कहीं काम पर भेजा लेकिन अपने जिगर के टुकड़े "बेटे" को बेचने की खबरें कम ही सुनने में आतीं है।
गोवा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। गोवा पुलिस ने इस मामले में 32 साल की महिला को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने उस समय महिला को गिरफ्तार किया जब वह अपने 11 महीने के बेटे को 2 लाख रुपए में बेच रही थी। महिला का नाम शैला पाटिल है, जो 11 महीने के बेटे की मां है। बच्चे का 32 साल के कथित खरीददार अमर मोरजे सहित डील को फाइनल करवाने में महिला की मदद करने वाले दोस्त योगेश गोस्वामी (42) और अनंत दामाजी (34) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पाटिल के पति की शिकायत के बाद हुई है।