उपवास से पहले कांग्रेस नेताओं ने की 'छोले-भटूरे',की पार्टी

देशभर में दलितों पर कथित अत्याचारों और जातीय हिंसा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में उपवास पर है. कांग्रेस अध्यक्ष Rahul Gandhi भी खुद राजघाट पर उपवास पर बैठे हैं. लेकिन इस बीच एक फोटो सामने आई है. बीजेपी नेता हरीश खुराना ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें कांग्रेस नेता अजय माकन, हारुन युसुफ, अरविंदर सिंह लवली छोले-भटूरे खा रहे हैं. आपको बता दें कि हरीश खुराना दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मदन लाल खुराना के बेटे हैं. कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने इस तस्वीर के सही होने की बात स्वीकार कर ली है.

हरीश खुराना ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस के नेताओं ने लोगों को राजघाट पर अनशन के लिए बुलाया है. खुद एक रेस्तरां में बैठकर छोले भटूरे के मज़े ले रहे हैं. सही बेवकूफ बनाते हैं. ज्ञात हो कि राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस द्वारा देशभर में एक दिन के अनशन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की सूचना एक पत्र के माध्यम सेदी गयी थी।पत्र में यह भी वर्णित था कि शांति और सद्भाव इस देश की आत्मा में है और इसे बनाए रखने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है। 2 अप्रैल की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के सामाजिक ढांचे के लिए यह बहुत खतरनाक है। स्पष्ट है कि बीजेपी की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकारों ने हिंसा से निपटने के लिए उचित कदम नहीं उठाए। इसलिए इस मुश्किल घड़ी में कांग्रेस द्वारा देश का नेतृत्व करना और भी जरूरी हो गया है।' 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top