दो दिनों से मुश्किल भरे वक़्त को काटने के बाद कोर्ट से जमानत के उपरांत Salman Khan जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा होकर मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सलमान चार्टड प्लेन से मुंबई रवाना हुए,सलमान के इंतजार में जोधपुर एयरपोर्ट जाने वाली की सड़क पर प्रशंसक डटे रहे, इसके लिए एयरपोर्ट के रास्ता को खाली करवाया गया. वो आज रात तक मुंबई पहुंच जाएंगे. जब तक सलमान तमाम औपचारिकताओं को पूरा कर जोधपुर सेंट्रल जेल के गेट से बाहर नहीं निकले उनके बॉडीगार्ड शेरा इंतजार में खड़े रहे.फैसले के बाद जोधपुर में सेशन कोर्ट के बाहर प्रशंसकों ने जश्न मनाते हुए नाच गाना भी किया और मिठाई बांटी गईं